नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ईरानी सरकार प्रदर्शनकारियों को फांसी देती है, तो अमेरिका इसका कड़ा जवाब देगा. ट्रंप द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर ईरान में फांसी की सजा दी जाती है, तो अमेरिका बहुत सख्त कार्रवाई करेगा.
जब उनसे पूछा गया कि उनका अंतिम उद्देश्य क्या है, तो उन्होंने साफ कहा, 'मेरा अंतिम लक्ष्य जीत हासिल करना है. मुझे जीतना पसंद है.'
यह इंटरव्यू उस समय रिकॉर्ड किया गया जब ट्रंप मिशिगन में एक फैक्ट्री का दौरा कर रहे थे. वहां उन्होंने अर्थव्यवस्था पर भी भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले दिए गए अपने बयान को दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरानी प्रदर्शनकारियों के लिए 'मदद आ रही है.'
ट्रंप ने यह भी कहा कि ईरान में हो रहे खून-खराबे के सही आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं. उनके मुताबिक, अलग-अलग रिपोर्ट्स में अलग-अलग आंकड़े बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक मौत भी बहुत ज्यादा होती है, लेकिन अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है.
बाद में ट्रंप ने कहा कि वह पूरी जानकारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें पुख्ता जानकारी मिलेगी, अमेरिका उसी हिसाब से फैसला करेगा.
ट्रंप ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि अमेरिका नहीं चाहता कि ईरान जैसी स्थिति उनके देश में कभी भी पैदा हो. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विरोध प्रदर्शनों के नाम पर हजारों लोगों को मारा जाता है या फांसी दी जाती है, तो इसका नतीजा बहुत बुरा होगा. ऐसी स्थिती में अमेरिका कड़ी कार्रवाई करेगा.
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों हो रहे हैं इस दौरान हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. वहां के अभियोजकों ने संकेत दिए हैं कि कुछ गिरफ्तार लोगों को 'मोहारेबेह', यानी ईश्वर के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में मौत की सजा दी जा सकती है. इस खबर के बाद सब हैरान हैं. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस पर चिंता जताई है साथ ही कहा कि ईरानी अधिकारी असहमति को दबाने के लिए जल्दबाजी में सुनवाई कर फांसी जैसी सजा दे सकते हैं, जोकि अमानवीय है.
वहीं, ईरान ह्यूमन राइट्स नामक संगठन ने 26 वर्षीय इरफान सोलतानी के मामले का जिक्र किया है. बताया गया है कि उसे तेहरान के पास गिरफ्तार किया गया था और उसे मौत की सजा पहले ही सुनाई जा चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि उसे जल्द ही फांसी दी जा सकती है.