Donald Trump: दुनिया की सबसे बड़ी iPhone निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के पास अपने नए प्लांट में iPhone 17 का उत्पादन शुरू कर दिया है. यह भारत में फॉक्सकॉन का दूसरा बड़ा कारखाना है, जो चेन्नई के मौजूदा प्लांट के साथ मिलकर Apple की भारत में विनिर्माण रणनीति को और मजबूती देगा.
बेंगलुरु में फॉक्सकॉन का मेगा प्लांट
फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के देवनहल्ली में लगभग 2.8 अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ एक विशाल प्लांट स्थापित किया है. यह प्लांट चीन के बाहर फॉक्सकॉन का दूसरा सबसे बड़ा विनिर्माण केंद्र है. सूत्रों के अनुसार, यहां iPhone 17 का उत्पादन छोटे पैमाने पर शुरू हो चुका है, जो चेन्नई में पहले से चल रहे उत्पादन को पूरक बनाएगा. इस कदम से भारत में Apple की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
ट्रंप की धमकी का कोई असर नहीं
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक से भारत में उत्पादन बंद करने की मांग की थी. ट्रंप ने कतर यात्रा के दौरान कहा था कि वह नहीं चाहते कि Apple भारत में प्लांट बनाए. उन्होंने दावा किया था कि उनकी बातचीत के बाद Apple अमेरिका में उत्पादन बढ़ाएगा. हालांकि, Apple ने ट्रंप की धमकी को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए भारत में अपनी विनिर्माण योजनाओं को और तेज कर दिया.
भारत बन रहा Apple का प्रोडक्शन हब
Apple ने इस साल iPhone उत्पादन को 6 करोड़ यूनिट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल के 3.5-4 करोड़ यूनिट से कहीं अधिक है. टिम कुक ने हाल ही में घोषणा की थी कि जून 2025 में अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश iPhone भारत से निर्यात किए गए थे. यह भारत के वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
आर्थिक और रोजगार लाभ
फॉक्सकॉन का यह नया प्लांट न केवल Apple के लिए बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी लाभकारी है. यह हजारों स्थानीय नौकरियों का सृजन करेगा और भारत को वैश्विक टेक मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र बनाएगा.