योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का टीजर लांच, अनंत जोशी ने किरदार के लिए किया ये अनोखा काम 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Date Updated
फॉलो करें:

Yogi Adityanath Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे अभिनेता अनंत जोशी ने अपने रोल के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता दिखाई है. किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया, जिसे उन्होंने एक भावनात्मक बलिदान बताया.

किरदार के लिए अनंत जोशी का समर्पण

अनंत जोशी ने IANS से बातचीत में खुलासा किया, “सिर मुंडवाना मेरे लिए केवल बाहरी बदलाव नहीं था, बल्कि यह मेरे अंदर के एक हिस्से को छोड़ने जैसा था. मैं योगी जी के किरदार को केवल निभाना नहीं चाहता था, बल्कि उसे जीना चाहता था.

इसके लिए यह बलिदान जरूरी था.” अनंत की यह मेहनत दर्शकों को एक प्रामाणिक और प्रभावशाली अभिनय का अनुभव कराएगी. इससे पहले अनंत ‘12वीं फेल’, ‘ब्लैकआउट’, और ‘कटहल’ जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं.

फिल्म का पोस्टर शानदार 

इस साल जून में योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की घोषणा की गई थी. प्रोडक्शन हाउस ने एक शानदार पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा गया, “जग छोड़ा, भगवा ओढ़ा, सेवा में रम गया. एक योगी, जो अकेला ही आंदोलन बन गया!”