Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि अपने तीनों बच्चों - आर्यन, सुहाना और अबराम - के साथ गहरा रिश्ता साझा करते हैं. चाहे वह आर्यन के ड्रग्स केस में उनके साथ खड़े रहना हो, वानखेड़े स्टेडियम में सुहाना के साथ हुई बदतमीजी का जवाब देना हो, या फिर अबराम के जन्म के समय अस्पताल के चक्कर लगाना हो. शाहरुख हमेशा अपने बच्चों के लिए ढाल बनकर सामने आए हैं. लेकिन एक छोटी सी घटना ने उन्हें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शायद वह एक अच्छे पिता नहीं हैं.
अबराम की हरकत ने दी शाहरुख को हैरानी
शाहरुख ने अपनी फिल्म जीरो के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया कि एक दिन वह अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के पास बैठे और उससे कहा कि मेरे पास बैठो. इस घटना ने शाहरुख को गहरा झटका दिया. उन्होंने सोचा कि कहीं उनकी व्यस्तता और फिल्मों के कारण वह अपने बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं. शाहरुख ने भावुक होकर कहा कि मुझे लगा कि शायद मैं अच्छा बाप नहीं हूं. शायद उसे मुझसे प्यार नहीं है.
सरोगेसी से हुआ था अबराम का जन्म
शाहरुख और गौरी खान ने 2013 में सरोगेसी के जरिए अपने तीसरे बच्चे अबराम का स्वागत किया था. जन्म के समय अबराम की स्थिति गंभीर थी, लेकिन शाहरुख ने हर पल अपने बेटे का साथ दिया. अबराम के साथ उनका रिश्ता बेहद खास है, लेकिन इस छोटी सी घटना ने उन्हें अपने पितृत्व पर सवाल उठाने को मजबूर कर दिया.
शाहरुख और सुहाना की नई फिल्म ‘किंग’
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सुहाना का थिएट्रिकल डेब्यू होगा. फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे. यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है.