सामंथा रूथ प्रभु–राज निदिमोरू की शादी के बाद एक्स वाइफ श्यामाली डे का दर्द छलका, बोलीं—‘रात भर नींद नहीं आई…’

अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू की शादी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित ख़बर बनी हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Samantha Ruth Prabhu: अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरू की शादी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित ख़बर बनी हुई है. लेकिन अब यह चर्चा केवल इस नए कपल तक सीमित नहीं रही. शादी के चार दिन बाद आखिरकार राज की एक्स पत्नी श्यामाली डे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक भावुक नोट शेयर कर अपनी मानसिक स्थिति, जीवन में चल रहे संघर्ष और लोगों से मिले समर्थन पर खुलकर बात की.

श्यामाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा संदेश पोस्ट किया. उन्होंने सबसे पहले उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने शादी के बाद उन्हें सहानुभूति, दुआएं और हिम्मत देने वाले संदेश भेजे. उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में उन्हें हर तरफ से अपार प्यार और सपोर्ट मिला है, जिसे वे नजरअंदाज नहीं कर सकतीं.

‘रात भर नींद नहीं आई…’

अपने नोट में श्यामाली ने बताया कि वे इन दिनों मानसिक रूप से बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने लिखा—
“मैंने रात भर नींद नहीं ली, करवटें बदलती रही और खुद से बहस करती रही. मुझे महसूस हुआ कि मेरे लिए जो भी सकारात्मक चीजें हो रही हैं, उन्हें न स्वीकारना मेरे लिए एहसान फरामोशी जैसा होगा.”

श्यामाली ने आगे बताया कि वे लगातार मेडिटेशन कर रही हैं और इसका एक हिस्सा है दुनिया भर के लोगों को शांति, प्यार, माफी, खुशियां और अच्छी ऊर्जा भेजना. उनके अनुसार, आज उन्हें जो समर्थन मिल रहा है, वह उसी सकारात्मक ऊर्जा का परिणाम है जो उन्होंने वर्षों तक दूसरों को दी है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका सोशल मीडिया कोई टीम नहीं संभाल रही और वह खुद ही इस समय कई निजी चुनौतियों से जूझ रही हैं.

viral
viral

गुरु की बीमारी ने बदल दी जिंदगी

अपने भावुक नोट में श्यामाली ने अपने जीवन की सबसे कठिन परिस्थिति का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया—
“चार नवंबर को मेरे गुरु को स्टेज-4 कैंसर का पता चला. इस समय मेरा पूरा ध्यान उन्हीं पर है.”

उन्होंने अनुरोध किया कि उनकी निजी स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर अनावश्यक बातें न फैलाई जाएं और इस ‘जगह को साफ रखने’ की अपील भी की. अंत में उन्होंने सभी के लिए अच्छी सेहत, खुशी और आध्यात्मिक उन्नति की दुआ की.

रिश्ता कब टूटा

राज निदिमोरू और श्यामाली डे ने 2015 में शादी की थी. हालांकि दोनों के अलग होने का समय अभी भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जाता है कि 2022 के आसपास दोनों अलग हो गए थे. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट्स से संकेत मिलता था कि अलग होने के बाद भी दोनों के बीच संवाद बना हुआ था.

राज और सामंथा की नजदीकियों की खबरें 2024 से सामने आने लगी थीं. दोनों को कई आयोजनों में साथ देखा गया था और सामंथा द्वारा साझा की गई तस्वीरों से भी उनके रिश्ते की चर्चा तेज हो गई थी.