The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के टीजर में अपनी मजेदार और बेबाक टिप्पणी से सभी को हंसा दिया. सलमान ने शादी, तलाक और आधुनिक रिश्तों पर अपनी राय रखी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उनके इस अंदाज ने फैंस के बीच उनकी ईमानदारी और हास्य की जमकर तारीफ बटोरी.
शादी और तलाक पर मजेदार टिप्स
शो के टीजर में सलमान ने आधुनिक रिश्तों की कमजोरियों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले लोग रिश्तों में त्याग और धैर्य दिखाते थे. आजकल छोटी-छोटी बातें जैसे खर्राटे लेना या पैर ऊपर रखकर सोना भी तलाक का कारण बन जाता है.
उन्होंने हंसते हुए आगे कहा कि तलाक के बाद तो आधा पैसा भी साथ ले जाती हैं! इस टिप्पणी ने कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को हंसी से लोटपोट कर दिया. सलमान का यह बयान न केवल हास्यपूर्ण था, बल्कि रिश्तों में सहनशीलता की कमी को भी उजागर करता है.
शो और सिकंदर का प्रमोशन
सलमान की इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फैंस ने उन्हें सच्चा और बेबाक बताते हुए उनकी प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा कि सलमान भाई ने सच को इतने मजेदार तरीके से कहा कि कोई और नहीं कह सकता! एक अन्य फैन ने ट्वीट किया जिसमे लिखा कि आज कल रिश्ते छोटी बातों पर टूट रहे हैं, सलमान ने दिल की बात कह दी.
इस बयान ने रिश्तों में धैर्य की कमी पर गंभीर सवाल उठाए. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन 21 जून से शुरू हो रहा है, जिसमें सलमान अपनी फिल्म 'सिकंदर' का प्रमोशन करते नजर आएंगे. ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म और सलमान-कपिल की केमिस्ट्री को लेकर दर्शक उत्साहित हैं.