4000 करोड़ी रामायण फिल्म के लिए रणबीर कपूर का दिखा त्याग और समर्पण, दी ये कुर्बानी

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण की तैयारियों में जुटे हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस 4000 करोड़ की भव्य फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं. इस किरदार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए रणबीर ने अपने जीवनशैली में बड़े बदलाव किए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Ramayan movie: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म रामायण की तैयारियों में जुटे हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस 4000 करोड़ की भव्य फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं. इस किरदार की पवित्रता को बनाए रखने के लिए रणबीर ने अपने जीवनशैली में बड़े बदलाव किए हैं.

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने शराब और मांसाहारी भोजन से पूरी तरह दूरी बना ली है. इसके साथ ही, वे सात्विक आहार और सुबह की सख्त कसरत रुटीन का पालन कर रहे हैं, ताकि इस पवित्र किरदार के साथ पूर्ण न्याय कर सकें.

श्रीराम के किरदार के लिए समर्पण

रणबीर का यह त्याग केवल उनके अभिनय तक सीमित नहीं है. वे इस भूमिका को आत्मा से जी रहे हैं. एक हालिया साक्षात्कार में रणबीर ने बताया कि अपनी बेटी राहा के जन्म के बाद उन्होंने धूम्रपान भी छोड़ दिया था. उन्होंने कहा, “मैं अब 40 की उम्र में हूँ और अपने बच्चे व परिवार के लिए स्वस्थ जीवन जीना चाहता हूँ. रामायण के लिए मैंने शराब और मांसाहार को पूरी तरह त्याग दिया है.” यह उनके किरदार के प्रति गहरे सम्मान और आध्यात्मिक अनुशासन को दर्शाता है.

रामायण की तारकीय स्टार कास्ट

इस फिल्म में साईं पल्लवी माता सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान, और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे. काजल अग्रवाल मंदोदरी और रकुल प्रीत सिंह सूर्पनखा के किरदार में दिखेंगी. अरुण गोविल, कुणाल कपूर, आदिनाथ कोठारे, शीबा चड्ढा और इंदिरा कृष्णन भी इस महाकाव्य का हिस्सा हैं. यह फिल्म दर्शकों के लिए एक दृश्यात्मक अनुभव होने का वादा करती है.