भगवान के साथ इस एक्ट्रेस का फोटो लगाते थे निरहुआ, पिता से पड़ती थी डांट

उनकी दीवानगी ऐसी थी कि वे करिश्मा की फिल्में बार-बार देखते और उनके पोस्टर अपने कमरे की हर दीवार पर सजाते थे. इस बात का खुलासा निरहुआ ने एक इंटरव्यू में किया, जहां उन्होंने बताया कि इस शौक के कारण उनके पिता उनसे खासे नाराज रहते थे.

Date Updated
फॉलो करें:

Dinesh Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव, जिन्हें फैंस प्यार से निरहुआ कहते हैं, अपनी फिल्मों और गानों के लिए देशभर में मशहूर हैं. यूपी-बिहार में उनकी लोकप्रियता का कोई जवाब नहीं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि युवावस्था में निरहुआ बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के जबरदस्त फैन थे.

उनकी दीवानगी ऐसी थी कि वे करिश्मा की फिल्में बार-बार देखते और उनके पोस्टर अपने कमरे की हर दीवार पर सजाते थे. इस बात का खुलासा निरहुआ ने एक इंटरव्यू में किया, जहां उन्होंने बताया कि इस शौक के कारण उनके पिता उनसे खासे नाराज रहते थे.

पिता की डांट और करिश्मा के पोस्टर

‘द एड शो’ यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की बहन आंचल दुबे ने निरहुआ का इंटरव्यू लिया था. इस दौरान निरहुआ ने बताया कि उनके कमरे की दीवारें करिश्मा कपूर के पोस्टरों से भरी रहती थीं,බ, यहां तक कि भगवान की तस्वीरों के बगल में भी पोस्टर लगे होते थे.

इससे उनके पिता को खासी परेशानी होती थी. निरहुआ ने हंसते हुए कहा, “जब पिताजी पूजा करते और अगरबत्ती जलाते, तो मैं कहता कि करिश्मा को भी दिखाओ. इससे वो नाराज हो जाते और कहते, ‘ये क्या लगाया है, इन्हें भी अगरबत्ती दिखानी पड़ेगी?’” दरवाजे के बाहर तक पोस्टर लगाने की वजह से उन्हें डांट पड़ती थी.

निरहुआ का भोजपुरी सफर

2004 में निरहुआ का गाना निरहुआ सटल रहे सुपरहिट हुआ, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. 2006 में उनकी पहली भोजपुरी फिल्म हमका ऐसा वैसा ना समझा आई, लेकिन 2007 की निरहुआ रिक्शावाला ने उन्हें असली पहचान दी. इसके बाद प्रतिज्ञा (2008) जैसी फिल्मों ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया. आज भी करिश्मा कपूर उनकी फेवरेट अभिनेत्री बनी हुई हैं.