अंकिता लोखंडे फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर सुर्खियों में हैं। बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस को रणदीप हुडा की फिल्म मिल गई। हाल ही में 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का प्रीमियर हुआ था। जहां उनकी सास रंजना जैन भी फिल्म देखने पहुंचीं
अंकिता के बारे में सास के बोल बदल गए
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ-साथ रंजना जैन (अंकिता की सास) ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने शो के अंदर और बाहर अंकिता लोखंडे को लेकर कई विवादित बयान दिए थे। इसके साथ ही जैसे ही बहू की फिल्म आई तो उनके बोल बदल गए.
अंकिता की सास ने क्या कहा?
'स्वतंत्र वीर सावरकर' के प्रीमियर पर अंकिता लोखंडे की सास ने अपने परिवार के साथ मीडिया को पोज दिया। इसी दौरान फोटोग्राफर ने उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. इस पर उन्होंने कहा, "पहले मुझे देखने दो। वैसे भी अंकिता हमेशा अच्छी दिखती है बेटा। हमारी बहू A1 है। उसे इसमें शामिल होना चाहिए।" इसके बाद फोटोग्राफर ने दूसरा सवाल किया कि आपको अंकिता जैसी बहू चाहिए थी ना? ''रंजना जैन ने जवाब दिया, ''हां, तो मिल गई ना.''
✨🌟 So proud of Vicky's mom for sharing her love for Ankita Lokhande in a recent interview! Her support is truly heartwarming. 💖 #AnkitaLokhande #VickysMom #CelebrityLove #SupportiveParenting #ProudFamily #PositiveVibes #InterviewTalks pic.twitter.com/uxvKORGFui
— Media Buzz (@brain_bursts_) March 22, 2024