Baahubali 2 re-release: 2015 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग ने एक सवाल के साथ दर्शकों को हैरान कर दिया था- "कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?" इस सवाल का जवाब 2017 में बाहुबली 2: द कन्क्लूजन में मिला, जिसने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
भारत में ही फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, जिसने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाया. अब सोशल मीडिया पर एक नया सवाल वायरल हो रहा है- अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता, तो उसे कौन मारता?
राणा और प्रभास की मजेदार प्रतिक्रिया
हाल ही में एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सवाल को उठाया, जिस पर राणा दग्गुबाती ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. राणा, जिन्होंने फिल्म में खलनायक भल्लालदेव का किरदार निभाया, ने लिखा, “तो फिर मैंने उसे मार दिया होता.” इस पोस्ट पर प्रभास ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बाहुबली 2 की 1000 करोड़ की कमाई का जिक्र करते हुए लिखा, “मैंने ये होने दिया, भल्ला… बस इसी के लिए.” प्रभास का इशारा था कि फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के लिए यह सब जरूरी था.
बाहुबली की दोबारा रिलीज
बाहुबली की 10वीं सालगिरह के मौके पर मेकर्स दोनों पार्ट्स को बाहुबली: द एपिक के नाम से 31 अक्टूबर को दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं. प्रभास (बाहुबली), राणा दग्गुबाती (भल्लालदेव), और सत्यराज (कटप्पा) जैसे सितारों की शानदार परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को अमर बना दिया. यह री-रिलीज प्रशंसकों के लिए फिर से थिएटर में इस महाकाव्य का जादू देखने का मौका लेकर आएगी.