Urvashi Rautela & Mimi Chakraborty ED summons: अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और पूर्व TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती को तलब किया है. यह मामला पिछले साल से चल रहा है, जिसमें कई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटीज पर ऐप के प्रचार के आरोप लगे हैं.
ED की जांच के दायरे में अब तक कई अभिनेता और क्रिकेटर आ चुके हैं, और इस हफ्ते उर्वशी तथा मिमी की बारी है. दोनों को दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया है, जहां उनकी ऐप से जुड़े एंडोर्समेंट और वित्तीय लेन-देन पर सवाल किए जाएंगे.
मिमी चक्रवर्ती कल और उर्वशी परसों पेश होंगी
ED के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर (कल) सुबह दिल्ली हेडक्वार्टर में हाजिर होने के लिए कहा गया है, जबकि उर्वशी रौतेला 16 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाई गई हैं. यह समन PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत जारी किया गया है.
एजेंसी का मानना है कि दोनों अभिनेत्रियां ऐप के प्रमोशन से जुड़ी हुई हैं, जिसमें विज्ञापनों, ब्रांड एंडोर्समेंट या इवेंट्स के जरिए उनका नाम आया है. पहले भी उर्वशी से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है, और अब दोबारा बुलावा उन्हें और सख्ती का संकेत दे रहा है. ED अधिकारियों ने बताया कि ऐसी प्लेटफॉर्म्स टैक्स चोरी, एल्गोरिदम मैनिपुलेशन और अवैध जुआ चलाने के आरोपों में फंसी हुई हैं.
अन्य सेलिब्रिटीज भी जांच के दायरे में
इस केस में उर्वशी और मिमी के अलावा कई बड़े नाम जांच एजेंसी के रडार पर हैं. साउथ इंडियन अभिनेता विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती जैसे स्टार्स के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन, युवराज सिंह भी पहले ही ED के सामने पेश हो चुके हैं.
हाल ही में शिखर धवन और सुरेश रैना से 4 सितंबर को पूछताछ की गई थी, जहां ऐप मालिकों से संपर्क, पेमेंट मोड और टैक्स डिटेल्स पर सवाल उठाए गए. ED ने Google और Meta जैसे प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधियों को भी बुलाया है ताकि ऐप के प्रमोशनल ऐड्स की जांच हो सके. अनुमान है कि 1xBet ने प्रचार पर 50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए, जो अवैध कमाई का हिस्सा हो सकता है.
2025 में दो हिट फिल्में
इस विवाद के बीच उर्वशी रौतेला का करियर लगातार चमक रहा है. बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन के रूप में जानी जाने वाली उर्वशी हमेशा हेडलाइंस में रहती हैं. 2025 में उन्होंने दो प्रमुख फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस दी. जनवरी में रिलीज हुई 'डाकू महाराज' में नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ लीड रोल निभाया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. उसके बाद अप्रैल में सनी देओल स्टारर 'जाट' में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. ED की पूछताछ के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले से उनके करियर पर क्या असर पड़ता है.
अवैध बेटिंग का बड़ा नेटवर्क
1xBet जैसे ऐप्स भारत में अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जो स्किल-बेस्ड गेम्स का दिखावा करते हुए जुआ चलाते हैं. ED की रिपोर्ट के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म्स का बाजार 100 बिलियन डॉलर का है, जो सालाना 30% ग्रोथ कर रहा है. जनवरी से मार्च 2025 तक इनके 1.6 बिलियन विजिट्स रिकॉर्ड हुए, और टैक्स चोरी का अनुमान 27,000 करोड़ रुपये सालाना है. सरकार ने 2022 से जून 2025 तक 1,524 ऑर्डर्स जारी कर ऐसे ऐप्स ब्लॉक किए हैं. ED का फोकस प्रमोशनल डील्स, कमाई और कम्युनिकेशन चैनल्स पर है. यह जांच और गहरा सकती है, जिससे सेलिब्रिटी इंडस्ट्री में हलचल मच सकती है.