'BAAGHI 4'Character Posters OUT: बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 के कैरेक्टर पोस्टर रिलीज हो चुके हैं, और प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है! निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च किया था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया. अब, कैरेक्टर पोस्टर के साथ फिल्म की स्टार-स्टडेड कास्ट का खुलासा हो चुका है. बागी 4 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी और दर्शकों को एक और एक्शन से भरपूर अनुभव देने का वादा करती है.
टाइगर श्रॉफ की रॉनी के रूप में धमाकेदार वापसी
टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने प्रतिष्ठित किरदार रॉनी के रूप में लौट रहे हैं. उनके कैरेक्टर पोस्टर में उनकी तीव्रता और एक्शन से भरपूर अंदाज साफ झलकता है. टाइगर का यह किरदार बागी सीरीज का दिल है, और इस बार भी वह अपने स्टंट्स और करिश्माई अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं.
हरनाज संधू और सोनम बाजवा की एंट्री
बागी 4 में मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू अपनी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. उनके कैरेक्टर पोस्टर ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उनके साथ सोनम बाजवा ग्लैमर और ड्रामा का तड़का लगाते नजर आएंगी. दोनों अभिनेत्रियों की मौजूदगी फिल्म को और आकर्षक बनाती है.
खलनायक की दमदार भूमिका
इस बार फिल्म में खलनायक की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे. उनके कैरेक्टर पोस्टर में उनकी दमदार और डरावनी मौजूदगी दर्शकों को रोमांचित करने के लिए काफी है. संजय दत्त का यह किरदार कहानी में नया ट्विस्ट लाने का वादा करता है.
साजिद नाडियाडवाला और ए. हर्षा का जादू
फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है, जबकि निर्देशन का जिम्मा ए. हर्षा ने संभाला है. दोनों की जोड़ी पहले भी दर्शकों को प्रभावित कर चुकी है और बागी 4 में भी उनका यह जादू देखने को मिलेगा. यह फिल्म न केवल एक्शन प्रेमियों के लिए बल्कि सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव होगी. कैरेक्टर पोस्टर के रिलीज के साथ ही फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही है.