मुंबई: धनुष और कृति सेनन स्टारर रोमांटिक ड्रामा तेरे इश्क में ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ दिखा दी है. फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों को थिएटर तक खींचा और अब पांचवें दिन तक इसकी रफ्तार कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा.
पहले ही दिन फिल्म ने 16 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की थी, जिसमें 15.25 करोड़ हिंदी और 0.75 करोड़ तमिल वर्ज़न से आए थे. वहीं दूसरी ओर विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह की गुस्ताख इश्क शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखाई दे रही है.
5 दिनों में 71 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘तेरे इश्क में’
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक तेरे इश्क में ने रिलीज़ के केवल पांच दिनों में 71 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है. साल 2025 में कई फिल्मों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, लेकिन यह फिल्म अपनी रोमांटिक अपील और स्टार पावर के दम पर दर्शकों को लगातार आकर्षित कर रही है. खास बात यह है कि वीकडे में भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है.
सोमवार को हल्की गिरावट जरूर देखने को मिली थी, लेकिन मंगलवार यानी पांचवें दिन फिल्म ने 17% की बढ़त के साथ 10.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. नकारात्मक समीक्षाओं के बाद भी दर्शकों का रुझान फिल्म की तरफ बना हुआ है, जो मेकर्स के लिए राहत की खबर है.
पांचवें दिन थिएटर ऑक्यूपेंसी भी रही मजबूत
ये आंकड़े साफ बताते हैं कि फिल्म वीकडे में भी स्थिर बढ़त बनाए हुए है और दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है.
‘गुस्ताख इश्क’ की हालत कमजोर
दूसरी ओर गुस्ताख इश्क बॉक्स ऑफिस पर खास छाप छोड़ने में नाकाम साबित हुई है. दमदार स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म पहले ही वीकेंड में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. मंगलवार को मामूली वृद्धि के साथ फिल्म ने 0.11 करोड़ रुपये कमाए और कुल कलेक्शन केवल 1.48 करोड़ तक पहुंच पाया. गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में गाला प्रीमियर का भी फिल्म को कोई खास फायदा नहीं मिला.
5 दिसंबर से बढ़ेगी चुनौती
दोनों फिल्मों के लिए असली परीक्षा अब 5 दिसंबर से शुरू होगी, जब रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर रिलीज़ हो रही है. माना जा रहा है कि यह बिग बजट फिल्म मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों में मौजूद फिल्मों की कमाई को प्रभावित कर सकती है.
हालांकि तेरे इश्क में को इसके स्टारकास्ट और वर्ड ऑफ माउथ का मजबूत फायदा मिल रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में इसकी स्थिरता की असली परीक्षा होगी. रिव्यू के अनुसार जो दर्शक इसे ‘रांझणा’ जैसा अनुभव समझकर जा रहे हैं, वे कुछ हद तक निराश हो सकते हैं. कहानी और ट्रीटमेंट की कमजोरियों के बावजूद फिल्म मनोरंजन के मोर्चे पर संतुलन बनाए रखती है.