Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद, भारतीय टेलीविजन का सबसे चर्चित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने को तैयार है. एकता कपूर का यह हिट शो 29 जुलाई, 2025 से दर्शकों के दिलों पर फिर से राज करने आ रहा है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, जिसमें तुलसी और मिहिर की जोड़ी नए अंदाज में नजर आएगी. इस बार कहानी में नए चेहरों और ट्विस्ट्स का तड़का भी होगा.
अमर उपाध्याय की वापसी
शो में स्मृति ईरानी (तुलसी) और अमर उपाध्याय (मिहिर) एक बार फिर मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे. स्मृति को इतने सालों बाद टीवी पर देखना फैंस के लिए यादगार अनुभव होगा. इसके अलावा, हितेन तेजवानी, केतिका दवे, कमलिका गुहा और शक्ति आनंद जैसे पुराने सितारे भी अपने किरदारों में लौट रहे हैं. प्रोमो में हितेन और उनकी पत्नी गौरी प्रधान ने बताया कि सेट पर वापसी उनके लिए घर लौटने जैसी है. शक्ति आनंद ने इसे अपने करियर की शुरुआत का सम्मान बताया.
ओटीटी पर स्ट्रीमिंग
प्रोमो में केतिका दवे ने शांति निकेतन की कहानी में तुलसी-मिहिर के बीच नए ड्रामे का हिंट दिया है. फैंस को इस रोमांचक कहानी के लिए 29 जुलाई तक इंतजार करना होगा. 2000 से 2008 तक चला यह शो अपनी भावनात्मक कहानी और किरदारों के लिए मशहूर रहा. इसकी वापसी ने फैंस में उत्साह की लहर पैदा कर दी है.