Housefull 5 release: हाउसफुल फ्रेंचाइजी एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में लौट आई है! हाउसफुल 5 अपने पहले से भी बड़े, तेज, और पागलपन भरे अवतार में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक पैसा-वसूल एंटरटेनर है, जिसमें हास्य, रोमांचक क्लाइमेक्स और ढेर सारे मास-मोमेंट्स हैं.
निर्देशक तरुण मनसुखानी ने इस बार फ्रेंचाइजी में नई ऊर्जा का संचार किया है, साथ ही उस मूल सार को बरकरार रखा है, जिसे प्रशंसक सालों से पसंद करते आ रहे हैं.
कहानी और हास्य का तड़का
हाउसफुल 5 में तर्क को दरकिनार कर पागलपन का जश्न मनाया गया है. फिल्म की कहानी मजेदार ट्विस्ट्स, चतुराई से रचे गए गैग्स और मजाकिया वन-लाइनर्स से भरी है. लेखन में हास्य और मसाले का सही संतुलन देखने को मिलता है. यह फिल्म दर्शकों को हंसी के रोलरकोस्टर पर ले जाती है, जो शुरू से अंत तक मनोरंजन से भरपूर है.
कमियां जो रह गईं
हालांकि, कुछ कमियां भी नजर आती हैं. कुछ जोक्स पुराने और जबरदस्ती लगते हैं, वहीं कुछ सहायक किरदारों का उपयोग पूरी तरह नहीं हो पाया. इंटरवल के बाद का स्क्रीनप्ले और कसा हुआ हो सकता था. फिर भी, ये छोटी-मोटी खामियां फिल्म के समग्र आनंद को कम नहीं करतीं. फिल्म का संगीत मस्ती को दोगुना करता है. लाल परी और दिल-ए-नादान जैसे गाने न केवल कर्णप्रिय हैं, बल्कि विजुअली भी आकर्षक हैं. ये ट्रैक दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं.
स्टार कास्ट का जादू
अक्षय कुमार इस फ्रेंचाइजी की जान हैं और उन्होंने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. रितेश देशमुख अपने कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहे. अभिषेक बच्चन का किरदार सुखद आश्चर्य देता है, जो इस अराजक दुनिया में बखूबी फिट बैठता है.
नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, जॉनी लीवर, चंकी पांडे और वेटरन रणजीत जैसे सितारे इस विशाल Ensemble को और चमकदार बनाते हैं. लीडिंग लेडीज का किरदार भले ही सीमित हो, लेकिन वे ग्लैमर और मस्ती का तड़का लगाने में पीछे नहीं रहतीं.
कुल मिलाकर, हाउसफुल 5 एक परिवार के साथ आनंद लेने वाली फिल्म है, जो दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का डोज देती है. हाउसफुल 5 अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी ओवरसीज रिलीज है. यह फिल्म 85+ देशों में, 1300+ लोकेशन्स पर और 2000+ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जो इसे एक वैश्विक सिनेमाई उत्सव बनाता है.