UP News: 'सफाईकर्मियों के खाते में जल्द आएंगे 16 से 20 हजार रुपये',CM योगी का बड़ा ऐलान

Yogi Adityanath announcement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों और स्वच्छता मित्रों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Yogi Adityanath announcement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों और स्वच्छता मित्रों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही स्वच्छताकर्मियों के बैंक खातों में 16 से 20 हजार रुपये की धनराशि सीधे ट्रांसफर करेगी. सीएम योगी ने सोमवार को वाराणसी के पिपलानी कटरा में आयोजित ‘स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह’ में यह घोषणा की.

‘कोई सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा’

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब कोई भी सफाईकर्मी या स्वच्छता मित्र किसी तरह के शोषण का शिकार नहीं होगा. उन्होंने साफ किया कि सरकार हर स्वच्छता कर्मी को सम्मान और सुरक्षा दोनों देगी. इस अवसर पर उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया और उन्हें स्वच्छता किट भी वितरित की.

योगी ने मंच से सफाईकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनका आभार व्यक्त किया और कहा, “प्रदेश के हर सफाईकर्मी को सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता समाज के विकास की पहली सीढ़ी है.”

भगवान वाल्मीकि जयंती पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. उन्होंने कहा, “भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा के महान भाग्यविधाता हैं, जिन्होंने भगवान राम के चरित्र को विश्व के सामने प्रस्तुत किया. वे न केवल आदिकवि थे, बल्कि सनातन संस्कृति के प्रतीक भी हैं.”

आयुष्मान भारत कार्ड से मिलेगी स्वास्थ्य सुरक्षा

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार सफाईकर्मियों और स्वच्छता मित्रों को 5 लाख रुपये तक की आयुष्मान भारत योजना की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. इससे उन्हें और उनके परिवार को बेहतर चिकित्सा सुरक्षा मिलेगी. मुख्यमंत्री ने अपील की कि आगामी दीपावली पर हर स्वच्छता मित्र को मिठाई दी जाए और हर गरीब के घर दीप जले. उन्होंने कहा, “यही सच्चे अर्थों में समाज की समरसता है. हमें समाज को जोड़ना है, तोड़ना नहीं क्योंकि तोड़ने का काम सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां पहले से कर रही हैं.”