यूपी में जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट, बरेली में बने 4 सुपर जोन, ड्रोन से निगरानी

UP Friday prayer alert: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.बरेली में पिछले सप्ताह ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद हुई हिंसा के मद्देनज़र इस बार प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

Date Updated
फॉलो करें:

UP Friday Prayer Alert: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.बरेली में पिछले सप्ताह ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद हुई हिंसा के मद्देनज़र इस बार प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. प्रदेश के सभी संवेदनशील जिलों में पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है.खासकर बरेली में सुरक्षा को चार सुपर जोन में बांटकर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.

बरेली में इंटरनेट सेवाएं बंद

राज्यभर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं.मस्जिदों, प्रमुख चौराहों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है.पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.वहीं, खुफिया विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई हो सके.

बरेली में हालात को देखते हुए प्रशासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.इसका उद्देश्य अफवाहों और भड़काऊ संदेशों को रोकना है.हर गली-नुक्कड़ पर पुलिस बल तैनात है और सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही है.

मौलाना बरेलवी की अपील

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है.उन्होंने कहा कि नमाज अदा करने के बाद लोग सीधे अपने घरों को लौटें और किसी भी भीड़ या प्रदर्शन का हिस्सा न बनें.

उन्होंने मस्जिदों के इमामों से भी अनुरोध किया है कि नमाज से पहले तकरीर में युवाओं को समझाएं और उन्हें उकसावे या अफवाहों से दूर रहने की नसीहत दें. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.सोशल मीडिया या मैदानों में अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन का मकसद है कि जुमे की नमाज शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो.