Muslim couple Ramlala Darshan: अयोध्या में हर दिन लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस बार जो नजारा देखने को मिला, उसने सभी का दिल जीत लिया. अंबेडकर नगर से आए एक मुस्लिम दंपती शेर अली और उनकी पत्नी शायरा बानो ने रामलला के दर्शन कर सौहार्द और एकता की नई मिसाल पेश की.
जानकारी के अनुसार, शेर अली और शायरा बानो अयोध्या के एक अस्पताल में इलाज के सिलसिले में आए थे. इसी दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर जाने की इच्छा जताई. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों को मंदिर में प्रवेश कराया गया. दोपहर करीब 3:55 बजे उन्होंने मंदिर परिसर में प्रवेश किया और लगभग 20 मिनट तक वहां रहे.
“रामलला के दर्शन से मिली अद्भुत शांति” – शेर अली
मंदिर से बाहर निकलने के बाद शेर अली ने कहा कि राम मंदिर देखकर उन्हें बहुत शांति और संतोष मिला. उन्होंने कहा, “मंदिर को बहुत खूबसूरती से बनाया गया है. यहां की ऊर्जा और वातावरण अद्भुत है. सीएम योगी ने अयोध्या का जैसा विकास करने का वादा किया था, उससे कहीं ज्यादा काम हुआ है.”
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जरूर आएं और इस भव्य मंदिर की सुंदरता को देखें.
शायरा बानो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब की अयोध्या पूरी तरह बदल चुकी है. “पहले यहां की स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन आज अयोध्या का कायाकल्प हो चुका है. सड़कें, साफ-सफाई, सुरक्षा – सब कुछ बेहतर है.”
सीएम योगी की अपील
हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर देश में शांति और सौहार्द बनाए रखना है, तो सभी को सनातन संस्कृति के मूल्यों को समझना होगा. इसी के बाद पहली बार किसी मुस्लिम दंपती ने रामलला के दर्शन किए हैं, जो सामाजिक एकता की मजबूत मिसाल बन गया है.