Kanshi Ram Jayanti: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बहुजन समाज पार्टी (BSP) की ओर से कांशीराम जयंती के अवसर पर एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार की भीड़ ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने श्रद्धेय कांशीराम जी को नमन करते हुए कहा कि उनके विचार और संघर्ष आज भी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
मायावती ने बताया कि कांशीराम स्मारक स्थल की मरम्मत में लंबे समय से देरी के कारण लोग वहां पुष्पांजलि अर्पित नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, अब अधिकांश मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है, जिससे श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर कांशीराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “इस बार मेरे साथ-साथ आप सभी ने भी लाखों की संख्या में आकर श्रद्धेय कांशीराम जी को श्रद्धांजलि देकर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.”
सपा सरकार पर साधा निशाना
अपने संबोधन के दौरान मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में कांशीराम स्मारक और अन्य स्थलों की स्थिति बेहद खराब हो गई थी. मायावती ने बताया कि उनके कार्यकाल में स्मारक के रखरखाव के लिए टिकट की व्यवस्था की गई थी, ताकि उस धन का उपयोग केवल पार्क और स्मारक की देखरेख में हो. लेकिन सपा सरकार ने यह पैसा खर्च नहीं किया और स्थलों को जर्जर हालत में छोड़ दिया. उन्होंने सवाल उठाया, “अगर सपा सरकार को कांशीराम जी से इतना ही सम्मान था, तो उन्होंने उनके नाम पर रखे जिले का नाम बदलकर कासगंज क्यों कर दिया?”
“में सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं कि अगर मान्यवर श्री कांशीराम साहब के प्रति इतना ही आदर सम्मान था
— BSP (@Bsp4u) October 9, 2025
तो आपने मान्यवर श्री कांशीराम साहब जी के नाम पर रखे जिले का नाम बदलकर कासगंज क्यों कर दिया ?”
~ आदरणीय बहन कु• मायावती जी pic.twitter.com/603ymNVqGz
योगी सरकार की सराहना
बसपा सुप्रीमो ने अपने संबोधन में यूपी की मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार की भी प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया था कि कांशीराम स्मारक से मिलने वाले टिकटों का पैसा केवल इन स्थलों के रखरखाव में ही लगाया जाए. इस पर योगी सरकार ने सकारात्मक कदम उठाते हुए आश्वासन दिया कि इस फंड का उपयोग अन्य कार्यों में नहीं किया जाएगा. मायावती ने कहा, “बीजेपी सरकार ने हमारे आग्रह पर संज्ञान लेते हुए मरम्मत कार्य पूरा कराया है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं.”
इस अवसर पर कांशीराम स्मारक स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. बसपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए “कांशीराम अमर रहें” के नारों से पूरा परिसर गूंजा दिया. आयोजन के अंत में मायावती ने कांशीराम जी के आदर्शों पर चलने और बहुजन समाज की एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया.