रक्षाबंधन के मौके पर यूपी की महिलाओं को सरकार का तोहफा! स्पेशल राइड की पूरी तैयारी

यूपी सरकार ने रक्षाबंधन के खास मौके पर महिलाओं के लिए खास बस सेवा शुरू किया है. सरकार का यह फैसला उन महिलाओं के लिए काफी लाभदायक साबित होगा जो इस खास दिन पर राखी बांधने के लिए राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में सफर करेंगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

UPSRTC Bus Service: रक्षाबंधन के पावन पर्व को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और नगर परिवहन ने महिलाओं की सुगम यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. त्यौहारी भीड़ को संभालने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

क्षेत्रीय प्रबंधक आर.के. त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ क्षेत्र में 986 बसें चलेंगी. इनके लिए डिपो पहले ही निर्धारित किए जा चुके हैं. 50 आरक्षित बसें मांग वाले मार्गों पर तैनात होंगी. सभी बस स्टेशनों पर सहायता केंद्र बनाए गए हैं. सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली से बसों की जानकारी दी जाएगी. 

महिला यात्रियों के लिए खास व्यवस्था  

रक्षाबंधन पर भाइयों के घर जाने वाली महिलाओं की भीड़ को देखते हुए विशेष ध्यान दिया गया है. मड़ियांव, अहिमामऊ, तेलीबाग, अवध अस्पताल और दुबग्गा जैसे आठ स्थानों पर बोर्डिंग पॉइंट बनाए गए हैं. यहां परिवहन निगम के कर्मचारी यात्रियों की मदद करेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में नियंत्रण कक्ष सक्रिय है. इसका नंबर 8726005808 है. बस स्टेशनों पर संचालन को बेहतर बनाने के लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, केंद्र प्रभारी और ड्यूटी रूम अधिकारी शिफ्ट में तैनात रहेंगे. यह सुनिश्चित करेगा कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.स्वच्छता के लिए 13-सूत्रीय दिशानिर्देश लागू किए गए हैं. सभी शौचालयों और प्रतीक्षालयों का रखरखाव इनके अनुसार होगा. 200 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली बसों की मामूली सफाई निर्धारित स्टेशनों पर की जाएगी. यह यात्रियों को साफ-सुथरा माहौल देगा. 

सुरक्षा और यातायात नियमन  

सुरक्षा के लिए रायबरेली, कानपुर और अयोध्या जैसे व्यस्त मार्गों पर दो प्रवर्तन वाहन गश्त करेंगे. यह यातायात को सुचारू रखेगा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकेगा. चालकों और कंडक्टरों को बुजुर्गों और महिलाओं के साथ विनम्र व्यवहार करने के निर्देश हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का लक्ष्य है कि रक्षाबंधन पर महिलाएं बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंचें. ये विशेष बसें त्योहार से एक दिन पहले और बाद में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगी. त्रिपाठी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर यात्री, खासकर महिलाएं, इस पर्व को खुशी से मना सकें. परिवहन निगम ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नियंत्रण कक्ष के नंबर का उपयोग करें. किसी भी समस्या के लिए सहायता केंद्र पर संपर्क करें. यह पहल रक्षाबंधन को और भी खास बनाएगी.