Punjab Flood 2025: पंजाब में बाढ़ के माहौल के बीच कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर और फ़ाज़िल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना आज जमीन पर मदद के लिए पहुंचें. बारिश के बीच लोगों के लिए राहत सामग्री पहुचाई गई. इसके अलावा जानवरों के लिए कैटल फीड भी वितरित की गई.
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रहे बारिश की वजह से हरीक हेडवर्क्स से कई टन पानी छोड़े जा रहे हैं. जिसकी वजह से इसका असर कल तक सतलुज क्रीक से गुज़रते हुए फ़ाज़िल्का ज़िले में भी देखने को मिलेगा. गांवों में पानी का स्तर बढ़ सकता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
मंत्री ग्रामीणों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को समझने को कोशिश की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार राहत कैंप बनाए गए हैं और पशुओं की सुरक्षा और जल आपूर्ति के लिए राहत टीमों को हर गांवों में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि प्रेगन्नेंट महिलाओं के लिे और छोटे बच्चों के लिए प्राथमिकता पर खाने उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वहीं विधायक नरिंदर पाल सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों को हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है. हर गांव में राशन किट और जानवरों के लिए कैटल फीड वितरित किया जा रहा है. वहीं किसी भी तरह के मदद के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. किसी को भी किसी तरह की समस्या हो या मुसीबत में फंसे हों तो वे हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर 01638-262153 पर संपर्क कर सकते हैं.
इस दौरान मंत्री और विधायक के साथ-साथ अतिरिक्त उपायुक्त (जनरल) डॉ. मनदीप कौर, एसडीएम वीरपाल कौर, डीएसपी अविनाश चंद्र और तहसीलदार जसप्रीत सिंह भी मौजूद रहें. इससे पहले डॉ. बलजीत कौर ने जिला प्रशासनिक परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. जिसमें बाढ़ अधिकारियों के साथ राहत प्रबंधों की समीक्षा की और सभी विभागों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए है.