नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण गंभीर होता नजर आ रहा है. शनिवार को राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 276 दर्ज किया गया, जोकि खराब श्रेणी में आता है. इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को यह आंकड़ा 236 था. इससे साफ है कि हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है. दिल्ली वासियों के लिए यह दिल्ली प्रदूषण में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि कोहरे के कारण प्रदूषक हवा में फैल नहीं पा रहे हैं और जमीन के पास ही फंसे हुए हैं. इसकी वजह से आने वाले दिनों में हवा की हालत और भी खराब हो सकती है. जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ सकती है. दिल्ली के कई इलाकों में जहरीली हवा का पहरा अभी भी हाई है.
प्रदूषण केवल दिल्ली में ही नही हैं बल्कि यह दिल्ली के अलावा एनसीआर के कई अन्य इलाकों में भी है. बता दें नोएडा में AQI 242 दर्ज किया गया, इससे पहले नोएडा का AQI 229 दर्ज किया गया था. नोएडा के अलावा गुरुग्राम में स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ नजर आ रही है. यहां का AQI बढ़कर 244 पहुंच गया है, जबकि एक ही दिन पहले यहां का करीब 178 था.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में घना कोहरा भी हो सकता है. कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो जाती है और प्रदूषक हवा में ऊपर नहीं उठ पाते. हालांकि दिन के समय आसमान साफ रह सकता है, लेकिन सुबह का कोहरा अगले कई दिनों तक बना रहने की आशंका है.
दिल्ली वासियों को शुद्ध हवा में सांस लिए महीनों हो चुके हैं . दिल्ली में लगातार हवा और दूषित हो रही है. लेकिन इसका कारण क्या है. तो बता दें मौसम की स्थिति प्रदूषण को कम होने नहीं दे रही है. हवाओं की रफ्तार बहुत कम है और अधिकतर समय 15 किलोमीटर प्रति घंटे से नीचे बनी हुई है.
रात के समय हवा की गति और घटकर 5 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम हो जाती है. इसके अलावा मिक्सिंग हाइट भी कम हो रही है, जिससे प्रदूषक ऊपर की ओर नहीं जा पा रहे हैं.