नई दिल्ली: अमेरिका के मैरीलैंड राज्य से एक दुखद खबर सामने आ रही है. खबर आ रही है कि भारतीय महिला निकिता गोदिशाला मृत पाई गई हैं. निकिता न्यू ईयर इव यानी 31 दिसंबर से लापता थी. पुलिस के अनुसार, उनके शरीर पर चाकू से वार के कई निशान थे.
इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. बताया जा रहा है कि वहां पर एक बॉयफ्रेंड ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का कत्ल कर दिया है. गर्लफ्रेंड के कत्ल के बाद वह इस साजिश में जुट गया कि वह कैसे खुद को बचा सके. हालांकि उसकी ये प्लेनिंग धरी की धरी रह गई.
अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. जिसमें भारत को भी हिलाकर रख दिया है. दरअसल 27 साल की निकिता गोदिशाला की हत्या कर दिया गया है, जिसका आरोप उनके ही एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा पर लगया जा रहा है. अब वह फरार है.
बता दें निकिता गोदिशाला मैरीलैंड के एलिसॉट सिटी की रहने वाली थीं. वह पेशे से एक डेटा और रणनीति विश्लेषक थीं और अमेरिका में काम कर रही थीं.
पुलिस ने निकिता का शव उनके पूर्व प्रेमी अर्जुन शर्मा (26) के अपार्टमेंट के अंदर बरामद किया. यह वही अपार्टमेंट है जहां उन्हें आखिरी बार देखा गया था. आरोपी ने खुद ही निकिता के हत्या की रिपोर्ट पुलिस में की और फिर वह भारत लौट आया. अब पुलिस इस मामले की तफतीश में जुटी हुई है.
2 जनवरी को अर्जुन शर्मा ने पुलिस में निकिता के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरु की. अर्जुन ने पुलिस को बताया कि उसने निकिता को आखिरी बार 31 दिसंबर को अपने अपार्टमेंट में देखा था.
3 जनवरी को पुलिस ने उसी अपार्टमेंट में तलाशी ली, जहां निकिता मृत अवस्था में मिलीं. जांचकर्ताओं का मानना है कि निकिता की हत्या 31 दिसंबर की शाम को ही करीब 7 बजे के बाद की गई.
पुलिस के अनुसार, जिस दिन अर्जुन शर्मा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसी दिन वह विमान से भारत के लिए रवाना हो गया. अब उसके खिलाफ हत्या के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
हावर्ड काउंटी पुलिस ने बताया कि आरोपी को ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए संघीय जांच एजेंसियों की मदद ली जा रही है. फिलहाल हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इस पूरी घटना पर भारतीय दूतावास ने दुख जताया है. दूतावास ने इस पूरे मामले पर एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा गया कि दूतावास निकिता गोदिशाला के परिवार के संपर्क में है. साथ ही परिवार को हर संभव कांसुलर सहायता दी जा रही है. दूतावास स्थानीय अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर इस मामले पर नजर बनाए हुए है.
The Embassy is in contact with the family of Ms. Nikitha Godishala and is extending all possible consular assistance. The Embassy is also following up the matter with the local authorities. @MEAIndia
— India in USA (@IndianEmbassyUS) January 4, 2026