नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में एक कैफे के भीतर हुई गोलीबारी ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. 24 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े बेखौफ गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके बाद कबूलनामा वीडियो सामने आया है. जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी खुद को हत्यारा बताते हुए वारदात की जिम्मेदारी लेता दिख रहा है, इस वीडियो ने पुलिस जांच की दिशा बदल कर रख दी है.
यह वारदात गुरुवार रात करीब 10:28 बजे की है, जब वेलकम इलाके के रहने वाले फैजान (24) मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे में मौजूद थे. वहां अचानक गोपलीबारी हो गई. गोलीबारी में फैजान गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन फानन में गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में और जांच में जुटी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबुल किया है. 'moinqureshiii_' नाम के हैंडल से एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक संदिग्ध युवक हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दिख रहा है. वीडियो में आरोपी कहता है कि उसने फैजान की हत्या निजी दुश्मनी के चलते की. उसका दावा है कि चार महीने पहले फैजान ने उसे थप्पड़ मारा था, और उसी का बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया. वीडियो में वह साफ तौर पर कहता है कि इस वारदात में न तो उसके पिता का हाथ है और न ही किसी दोस्त या परिवार के सदस्य की भूमिका.
कबूलनामें के बाद फैजान के भाई सलमान का दावा था कि हत्या के पीछे कर्ज का विवाद था. लेकिन आरोपी ने सलमान के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. सलमान उनके अनुसार, फैजान ने आरोपी से उधार लिया था और भुगतान न कर पाने पर आरोपी और उसके पिता उनके घर पहुंचे थे, जहां झगड़ा हुआ था. सलमान ने यह भी कहा था कि उन्होंने इस बाबत पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीमें बनाई गई हैं और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है, ताकि उसकी प्रामाणिकता और समय-सीमा की पुष्टि की जा सके.