Ind vs Eng 5th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार रणनीति के साथ इंग्लिश बल्लेबाज जैक क्रॉली की सारी चालाकी ध्वस्त कर दी.
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी और शुभमन गिल की चतुर कप्तानी ने क्रॉली को मैदान पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य मिला है, लेकिन क्रॉली का जल्दी आउट होना भारत के लिए बड़ी सफलता साबित हुआ.
क्रॉली की चाल नाकाम
तीसरे दिन के खेल के अंतिम क्षणों में क्रॉली समय बर्बाद करने की कोशिश कर रहे थे. उनकी यह रणनीति पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी देखी गई थी, जहां उन्होंने और बेन डकेट ने जानबूझकर देरी की थी. इस बार गिल ने चुपके से एक जाल बिछाया. स्क्वायर लेग पर फील्डर तैनात कर क्रॉली को भ्रमित किया गया कि सिराज शॉर्ट गेंद फेंकेंगे. लेकिन सिराज ने उम्दा यॉर्कर फेंककर क्रॉली को सिर्फ 14 रन पर पवेलियन लौटा दिया.
SIUUUUUUUPPPEERRRB 💙
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 3, 2025
𝐂𝐚𝐬𝐞 𝐜𝐥𝐨𝐬𝐞𝐝. DSP Siraj with a peach to send Zak Crawley packing. 👊 #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/CFy6T1lop1
भारत की मजबूत स्थिति
भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए, जिसके बाद इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य मिला. तीसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 50 रन बनाए, लेकिन जीत के लिए अभी 324 रनों की जरूरत है. क्रॉली की पहली पारी में 64 रन की पारी को देखते हुए उनका जल्दी आउट होना भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा.
लॉर्ड्स टेस्ट में क्रॉली और डकेट ने 90 सेकंड की देरी से मैदान पर कदम रखा था, जिससे गिल नाराज हो गए थे. गिल ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए दोनों खिलाड़ियों को फटकार लगाई थी. इस बार गिल और सिराज ने मिलकर क्रॉली को उनकी चालाकी का सबक सिखाया.