IPL 2026 में धमाल मचाएंगे MS धोनी? एन श्रीनिवासन की वापसी से बढ़ी उम्मीदें

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर उत्साह चरम पर है. धोनी, जो 2008 से सीएसके के साथ अटूट रिश्ता बनाए हुए हैं, अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेलते नजर आते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 'थाला' महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर उत्साह चरम पर है. धोनी, जो 2008 से सीएसके के साथ अटूट रिश्ता बनाए हुए हैं, अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेलते नजर आते हैं.

हर सीजन के बाद फैंस का एक ही सवाल होता है- क्या माही अगले सीजन में खेलेंगे? आईपीएल 2025 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह सवाल फिर गूंज रहा है, लेकिन अब एक बड़े बदलाव ने फैंस की उम्मीदें जगा दी हैं.

एन श्रीनिवासन की वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स में एन श्रीनिवासन की दोबारा एंट्री ने सबका ध्यान खींचा है. रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 80 वर्षीय श्रीनिवासन को हाल ही में फ्रेंचाइजी का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. 2008 में धोनी को सीएसके के लिए खरीदने वाले श्रीनिवासन का माही के साथ गहरा रिश्ता रहा है. कई सालों तक मैनेजमेंट से दूर रहने के बाद उनकी वापसी से कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी को आईपीएल 2026 में खेलने के लिए मनाने में वह अहम भूमिका निभा सकते हैं.

घुटने की चोट

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह दिसंबर 2025 तक अपनी फिटनेस का आकलन करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे. धोनी की फिटनेस और श्रीनिवासन की सलाहकारी भूमिका मिलकर सीएसके के लिए नई उम्मीद जगा रही है.

धोनी और श्रीनिवासन की जोड़ी

श्रीनिवासन की वापसी के साथ सीएसके मैनेजमेंट में बड़े बदलावों की संभावना है. धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ मिलकर श्रीनिवासन क्रिकेट से जुड़े फैसले लेंगे. फैंस को उम्मीद है कि यह जोड़ी सीएसके को फिर से चैंपियन बनाएगी.