Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में उनकी धमाकेदार वापसी ने न सिर्फ भारतीय फैंस को उत्साहित किया है बल्कि दिग्गजों को भी यह भरोसा दिलाया है कि विराट आने वाले वर्षों में क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अब पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट का तूफानी बल्ला
तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया और कुल 302 रन अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने दो शानदार शतक और एक नाबाद अर्धशतक जड़ा. दस महीने बाद घरेलू मैदान पर वापसी करते हुए विराट ने दिखा दिया कि वह अभी भी वनडे क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.
रांची और रायपुर में शतक जड़ने के बाद विराट ने विशाखापट्नम में 65* रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उनके पुराने टच की झलक साफ दिखी, तीन गगनचुंबी छक्के और छह चौके. दर्शकों को वह आक्रामक विराट नजर आया जिसने एक दशक तक दुनिया के गेंदबाजों को डराया है.
अब कोहली के नाम 84 अंतरराष्ट्रीय शतक
इस सीरीज के बाद विराट कोहली के इंटरनेशनल शतकों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. इनमें से 53 शतक वनडे क्रिकेट में हैं. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का लीजेंडरी रिकॉर्ड अब कोहली के और करीब आता जा रहा है. जिस निरंतरता और फिटनेस के साथ कोहली खेल रहे हैं, उससे फैंस में उम्मीद और भी बढ़ गई है.
गावस्कर का बड़ा बयान
जियो हॉटस्टार पर बातचीत में सुनील गावस्कर ने साफ कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि विराट 100 शतक लगा सकते हैं. गावस्कर के अनुसार, “क्यों नहीं? अगर विराट तीन-चार साल और इसी फॉर्म में खेले तो उन्हें सिर्फ 16 शतक की जरूरत है. जिस तरह वे एक-एक सीरीज में दो-दो शतक मार रहे हैं, लक्ष्य मुश्किल नहीं है.” गावस्कर ने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली सीरीज में भी अगर कोहली एक-दो शतक जड़ देते हैं तो यह सफर और आसान हो जाएगा.
क्या सचिन का रिकॉर्ड टूटेगा?
विराट ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उन्होंने वनडे में खेलने की इच्छा जताई है और 2027 वर्ल्ड कप तक उपलब्ध रहने की बात कही है. उनकी फिटनेस, बल्लेबाजी की भूख और निरंतरता को देखते हुए विशेषज्ञों को लगता है कि 100 शतक का सपना अब पहले जितना दूर नहीं. अगर कोहली आने वाले वर्षों में इसी तरह प्रदर्शन करते रहे, तो क्रिकेट जगत सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े रिकॉर्ड को टूटते हुए भी देख सकता है.