नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने एक बार फिर सोशल मीडिया से लेकर खेल के मैदान तक हलचल मचा दी है. दो साल के लंबे अंतराल के बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर अपने क्रिकेट ट्रेनिंग सत्र की तस्वीरें साझा की हैं. वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज से पहले साझा की गई इन तस्वीरों ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में सबकी नजरें कोहली पर होंगी.
याद दिला दें कि कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म के बाद उन्होंने यह कठिन फैसला लिया था, जिससे दुनिया भर के क्रिकेट फैंस स्तब्ध रह गए थे. 123 टेस्ट मैचों में 30 शतकों और 9,230 रनों के साथ कोहली का टेस्ट करियर किसी महागाथा से कम नहीं रहा है.
कोहली ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन 50 ओवर के फॉर्मेट (ODI) में उनकी भूख आज भी वैसी ही है. पिछले कुछ समय में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़े और विजय हजारे ट्रॉफी में भी दिल्ली के लिए खेलते हुए 131 और 77 रनों की धुआंधार पारियां खेलीं. उनके भाई विकास कोहली ने भी हाल ही में उन आलोचकों को करारा जवाब दिया जिन्होंने विराट के टेस्ट छोड़ने पर सवाल उठाए थे.
विराट कोहली की ट्रेनिंग की तस्वीरों पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने एक बेहद दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है. उथप्पा ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "उनकी आंखें एक कहानी कह रही हैं... निश्चित रूप से अब उनके टेस्ट रिटायरमेंट को रद्द करने का समय आ गया है. उन्हें फिर से सफेद जर्सी में देखना सुखद होगा."
Them eyes tell u a story…Surely it’s time to rescind his test retirement. Would love to see him back in Test cricket. pic.twitter.com/fxWcI8tF1X
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) January 8, 2026
सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और उथप्पा जैसे दिग्गजों की अपील ने एक नई बहस छेड़ दी है. खेल जगत में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोहली 2026 में फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. हालांकि कोहली ने अभी तक ऐसी किसी संभावना पर मुहर नहीं लगाई है और वह खुद को केवल एक फॉर्मेट तक सीमित रखने की बात कह चुके हैं. लोगों का कहना है कि उनकी आंखों में दिख रही वही पुरानी आग और ट्रेनिंग की ये ताजा तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं.