नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के रन मशीन विराट कोहली इस समय उस मुकाम पर हैं जहां हर मैच के साथ एक नया इतिहास लिखा जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को राजकोट में खेला जाना है. यह मैच न केवल सीरीज के लिहाज से अहम है, बल्कि विराट कोहली के पास दो विश्व दिग्गजों को पछाड़ने का सुनहरा मौका भी है.
विराट कोहली इस समय गजब की फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अभी विराट कोहली (6), वीरेंद्र सहवाग (6) और रिकी पोंटिंग (6) बराबरी पर हैं. अगर राजकोट में कोहली के बल्ले से एक और शतक निकलता है, तो वह कीवी टीम के खिलाफ 7 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली पहले वनडे में इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंचे थे, लेकिन 93 रन पर आउट होकर वह चूक गए.
साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ा है. क्रिकेट प्रेमी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि राजकोट की सपाट पिच पर किंग कोहली इस साल का पहला भारतीय शतक अपने नाम करेंगे.
विराट का हालिया फॉर्म विरोधियों के लिए चेतावनी है. पिछली 5 पारियों में उन्होंने लगातार 50+ का स्कोर बनाया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने से पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट (विजय हजारे ट्रॉफी) में भी तबाही मचाई थी, जहाँ उन्होंने 131 और 77 रन की पारियां खेली थीं.
राजकोट के मैदान पर विराट की बल्लेबाजी में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. अब वह क्रीज पर समय बिताने के बजाय शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाने की रणनीति अपना रहे हैं. राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, ऐसे में फैंस को यहाँ 'कोहली शो' की पूरी उम्मीद है.