नई दिल्ली: अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का बिगुल बजने ही वाला है. भारतीय युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही विपक्षी टीमों के खेमे में दहशत पैदा कर दी है. स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए वार्म-अप मैच में सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से वो बवंडर मचाया कि हर कोई देखता रह गया. महज 50 गेंदों में 96 रनों की तूफानी पारी खेलकर उन्होंने साफ कर दिया है कि इस वर्ल्ड कप में उन्हें रोकना नामुमकिन होने वाला है.
सूर्यवंशी भले ही अपने शतक से मात्र 4 रन चूक गए और विकेट के पीछे कैच आउट हुए, लेकिन उनकी पारी ने अपना काम कर दिया था. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. सूर्यवंशी का फॉर्म इस समय सातवें आसमान पर है. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले एक महीने में यह उनका पचास ओवर के क्रिकेट में चौथा बड़ा स्कोर है.
भारतीय टीम की सुपरपावर इस समय सूर्यवंशी ही हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत अब वनडे मैचों में नियमित रूप से 350+ रनों का स्कोर खड़ा करने का दावेदार बन गया है. हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 127 रनों की शानदार पारी खेली थी और विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए खेलते हुए भी अपनी क्लास दिखाई थी.
एक तरफ जहां वैभव सूर्यवंशी रनों का अंबार लगा रहे हैं, वहीं टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए चमकने वाले म्हात्रे यूथ वनडे फॉर्मेट में संघर्ष करते दिख रहे हैं. एशिया कप में फ्लॉप रहने के बाद, स्कॉटलैंड के खिलाफ भी वह केवल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर भारत को ओपनिंग में म्हात्रे के अनुभव की सख्त जरूरत होगी.
भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के खिलाफ करेगी. भारत के ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश जैसी टीमें भी शामिल हैं, जिनसे कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. मिडिल ऑर्डर में भारत के पास एरॉन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, जबकि फिनिशर के तौर पर अभिज्ञान कुंडू और कनिष्क चौहान की पावर-हिटिंग टीम को मजबूती प्रदान करती है.