साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी बेहद प्रभावित किया. रविवार को खेले गए मुकाबले में कोहली ने 135 रनों की धांसू पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए. 120 गेंदों की अपनी पारी में कोहली ने 11 चौकों और 7 बेहतरीन छक्कों की मदद से 135 रन ठोके. उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने बड़ा लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम 49.2 ओवर में 332 रनों पर ही ढेर हो गई.
गावस्कर के शब्दों में कोहली की खासियत
जियोस्टार से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कोहली के बल्लेबाजी रवैये और तकनीक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट की सफलता उनके अपने खेल को गहराई से समझने में है.
गावस्कर के मुताबिक,“कोहली उन बल्लेबाजों में से नहीं हैं जो शुरुआत से ही धुआंधार बल्लेबाजी करें. कुछ खिलाड़ी ऐसा कर लेते हैं, लेकिन कोहली जानते हैं कि यह उनकी ताकत नहीं है. उनकी असली ताकत—कवर के ऊपर से शॉट, स्ट्रेट ड्राइव और फ्लिक शॉट हैं. कभी-कभी वह स्क्वायर-लेग या मिड-विकेट के ऊपर बॉटम-हैंड फ्लिक से छक्का मारते हैं, जो बैटिंग का सुरक्षित तरीका है.”
गावस्कर ने कहा कि कोहली अपने शॉट चयन और टाइमिंग पर बेहद भरोसा रखते हैं. उनकी बल्लेबाजी में तकनीक और धैर्य का ऐसा संतुलन है जो उन्हें हर परिस्थिति में प्रभावी बनाता है.
कोहली की ‘गुप्त ताकत’
गावस्कर ने यह भी कहा कि विराट की विकेटों के बीच तेज रनिंग उनकी बल्लेबाजी को और घातक बनाती है. उन्होंने कहा, “सिंगल्स किसी भी फॉर्मेट में बैटिंग की जान होते हैं. कोहली लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हैं और पारी को आगे बढ़ाते रहते हैं. भले ही दूसरे छोर पर बल्लेबाज तेजी से रन बनाना चाहें, वह टीम की जरूरत को प्राथमिकता देते हैं. कोहली की फिटनेस और रनिंग का ही परिणाम है कि वह बड़ी पारियों को आसानी से शतक में बदल देते हैं.
वनडे सीरीज में बढ़त के बाद अब रायपुर की बारी
टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम वनडे के जरिए वापसी करना चाहती है. पहले मैच की जीत ने टीम का मनोबल बढ़ाया है. दोनों टीमें अब 3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी, जहां भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा.