Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के एजबेस्टन में टेस्ट मैच के दौरान दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मात्र 25 साल और 298 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले गिल, टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के रूप में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी के नाम है, जिन्होंने 1964 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल और 39 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया था.
इंग्लैंड में कप्तानों का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक 11 बार किसी कप्तान ने दोहरा शतक बनाया है, जिसमें चार मेजबान कप्तानों और सात विदेशी कप्तानों के नाम शामिल हैं. गिल से कम उम्र में यह उपलब्धि केवल दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने हासिल की थी, जिन्होंने 2003 में 22 साल, 175 दिन की उम्र में एजबेस्टन और लॉर्ड्स में लगातार दो टेस्ट में 277 और 259 रन बनाए थे.
शुभमन गिल काa यह दोहरा शतक उनकी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और क्रिकेट जगत में उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी.