Sanju Samson: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है, और इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. इस बार संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है, जो केरल क्रिकेट लीग (KCL) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं.
तीन मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक के साथ सैमसन ने 21 छक्के जड़कर अपनी फॉर्म का लोहा मनवाया है. यह धाकड़ बल्लेबाज एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी मजबूत कर रहा है.
Pure, fearless, breathtaking! 🤩
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 28, 2025
Sanju Samson, take a bow 🙌#KCLSeason2 #KCL2025 pic.twitter.com/RAMu1ZkhWi
कोच्चि ब्लू टाइगर्स की जीत में सैमसन का कमाल
केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेल रहे हैं, जिसके कप्तान उनके भाई सैली सैमसन हैं. 28 अगस्त को त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में सैमसन ने 37 गेंदों में 167.57 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए.
इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए, जिसके दम पर उनकी टीम ने 9 रनों से जीत हासिल की. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने साबित कर दिया कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
लगातार धमाकेदार पारियां
संजू सैमसन की फॉर्म केवल एक मैच तक सीमित नहीं है. उनका स्ट्राइक रेट 237.25 का रहा. वहीं, थ्रिसूर टाइटंस के खिलाफ 46 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के शामिल थे. तीन मैचों में कुल 21 छक्कों के साथ सैमसन ने गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.
एशिया कप में सैमसन की भूमिका
हालांकि संजू सैमसन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं मानी जा रही. फिर भी, केरल क्रिकेट लीग में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद है कि वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.
ओपनिंग में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी को मौका मिल सकता है, लेकिन सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम को मजबूती दे सकती है. संजू सैमसन की मौजूदा फॉर्म न केवल केरल क्रिकेट लीग में चर्चा का विषय है, बल्कि यह एशिया कप 2025 में उनकी भूमिका को लेकर भी उत्साह बढ़ा रही है. उनके 21 छक्के और लगातार शानदार प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक सकारात्मक संकेत हैं.