IPL से पहले खुल सकती है सरफराज खान की किस्मत, अश्विन का CSK को अल्टीमेटम, क्या सीएसके लगाएगी दाव

भारतीय टीम टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान मौजूदा समय में चर्चा में बने हुए हैं. सरफराज के प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने CSK को एक बड़ी सलाह दी है. उन्होंने सीएसके को सलाह दी कि आईपीएल 2026 में सरफराज को रेगुलर मौके मिलने चाहिए.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @ashwinravi99 X account

नई दिल्ली: भारतीय टीम टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान मौजूदा समय में चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी. लेकिन इस कमाल के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में सेलेक्शन का मौक नहीं मिला है. सरफराज पिछले साल हुए न्यूजीलैंड दौरे के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

अब उन्हें लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है. अब भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ी सलाह दी है. उन्होंने सीएसके को सलाह दी कि आईपीएल 2026 में सरफराज को रेगुलर मौके मिलने चाहिए. उन्होंने सरफराज के घरेलू प्रदर्शन के बाद सलाह दी थी. 

अश्विन ने CSK को दी सलाह 

दरअसल भारत और सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने सरफराज की मौजूदा प्रदर्शन पर बात की है. उनका मानना है कि सरफराज खान को भी आईपीएल में पर्याप्त मौके मिलने चाहिए. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि CSK को निश्चित रूप से उसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करके उसके शानदार फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए. इस सीज़न में येलवे जर्सी वालों के लिए बल्लेबाज़ी में सच में बहुत ज़्यादा ऑप्शन हैं! IPL 2026 का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.'

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल 

बता दें अपने बल्ले के दम पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पाने वाले खिलाड़ी सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. वह लगातार सैयद मुश्ताक अली में रन बना रहे हैं. उन्होंने SMAT में 100*(47), 52(40), 64(25), 73(22) की शानदार पारियां खेली हैं. 

वहीं जारी विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका वही फॉर्म कायम है. सरफराज ने उत्तराखंड के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा है. यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है. बताते चलें कि सरफराज ने कल 75 गेंदों पर 157 रनों की नायाब पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 14 छक्के जड़े.