Preity Zinta donation: बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने एक बार फिर अपनी दरियादिली से सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए 1.10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की है. यह दान भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान के तहत आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) को सौंपा गया.
यह राशि पंजाब किंग्स के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत प्रदान की गई, जिसका उद्देश्य वीर नारियों और उनके बच्चों की शिक्षा और सशक्तिकरण का समर्थन करना है. प्रीति ने यह घोषणा जयपुर में आयोजित एक भावनात्मक समारोह में की, जिसमें सेना कमांडर और AWWA की क्षेत्रीय अध्यक्ष भी मौजूद थीं.
सैन्य परिवारों के साथ भावनात्मक मुलाकात
शनिवार, 24 मई 2025 को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सैन्य परिवारों को संबोधित करते हुए प्रीति ने कहा, "हमारे सैनिकों के बलिदान को चुकाया नहीं जा सकता, लेकिन उनके परिवारों का समर्थन करना हमारी जिम्मेदारी है." उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "सैन्य सभागार में मैंने देश के लिए अपनी जान देने वाले शहीदों के पोस्टर देखे.
ये लोग पति, बेटे और पिता थे." प्रीति ने इन परिवारों के साहस और गौरव की प्रशंसा की. प्रीति, जो खुद एक सैन्य अधिकारी की बेटी हैं, ने देशवासियों से इस दान के माध्यम से सैन्य परिवारों की मदद करने की अपील की. सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की काफी सराहना हुई.