Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है, साथ ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है. इन घटनाओं से निराश होकर फखर अब संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, PCB का यह निर्णय फखर के लिए गहरा झटका साबित हुआ है.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
फखर जमान को टीम से बाहर करने का बड़ा सवाल यह है कि इसके पीछे की वजह क्या है. PCB ने बताया कि फखर फिटनेस टेस्ट में असफल रहे, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया. दूसरी ओर, फखर के प्रशंसक आरोप लगा रहे हैं कि बाबर आजम का समर्थन करने के कारण उन्हें यह स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. बाबर आजम को टेस्ट टीम से बाहर करने के बाद फखर ने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया था, जिसके बाद PCB ने उन्हें नोटिस जारी किया. इसके बाद फखर फिटनेस टेस्ट में असफल हुए और टीम से बाहर हो गए, साथ ही उनका नाम सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया गया.
Fakhar Zaman reportedly considering retirement as PCB excludes him from central contract and upcoming tours
— Saleem Khaliq (@saleemkhaliq) October 28, 2024
Sources close to Fakhar reveal that his morale has been affected by the selectors’ handling of his case https://t.co/xS6mq1dJYO
फिटनेस टेस्ट में हुआ फेल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फखर जमान अगले दो महीनों तक पाकिस्तानी टीम से बाहर रहेंगे. उनका अगला फिटनेस टेस्ट जनवरी 2025 में होगा, और उसमें सफल होने पर ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिल सकेगी. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2 किलोमीटर की दौड़ को निर्धारित समय 8 मिनट में पूरा नहीं किया, जिसके चलते वह असफल हो गए. बताया जा रहा है कि फखर के घुटने में चोट है, जिस कारण वह यह दौड़ समय पर पूरी नहीं कर सके. इस बीच, उस्मान खान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, हालांकि वह भी फिटनेस टेस्ट में सफल नहीं हो पाए थे.