IND vs ENG 5th Test: ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक टेस्ट मुकाबले में 6 रन से हरा दिया.
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट समेत पूरे मैच में 9 विकेट चटकाए, और सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेकर स्टार बने.
आखिरी दिन का रोमांच
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, जबकि भारत को 4 विकेट. पहले ही ओवर में क्रेग ओवरटन ने दो चौके लगाकर इंग्लैंड की उम्मीदें जगाईं, लेकिन सिराज ने जेमी स्मिथ और फिर ओवरटन को आउट कर खेल का रुख पलट दिया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जॉश टंग को बोल्ड किया. क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन सिराज ने एटकिंसन को आउट कर इंग्लैंड को 367 रन पर समेट दिया.
चौथे दिन की जंग
जो रूट और हैरी ब्रूक की 195 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को जीत के करीब लाया, लेकिन सिराज की गलती से बाउंड्री पर छूटा ब्रूक का कैच महंगा पड़ा.
ब्रूक ने शतक जमाया, लेकिन आकाश दीप ने उन्हें आउट किया. रूट का 39वां शतक भी इंग्लैंड को हार से नहीं बचा सका. सिराज और प्रसिद्ध की रिवर्स स्विंग और बाउंस ने इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर किया. बारिश ने खेल रोका, लेकिन पांचवें दिन भारत ने बाजी मारी.