ICC Test Ranking: अब टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम की दबंगई, तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनी टीम

ICC Test Ranking: वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है. ऐसे में अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. टीम इंडिया के 4636 अंक और 122 रेटिंग हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

ICC Test Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट क्रिकेट में टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर 1 टीम बन गई है. वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है. ऐसे में अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. टीम इंडिया के 4636 अंक और 122 रेटिंग हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 117 है. इंग्लैंड 111 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत भी जाती है तो भी वह भारत की नंबर वन पोजीशन से नहीं हट पाएगी.

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रोहित ब्रिगेड ने पारी 64 रन से जीता. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में भी पहले नंबर पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के 74 अंक हैं. वहां उनकी जीत का प्रतिशत 68.51 है. गौरतलब है कि टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. टीम इंडिया के वनडे में 121 रेटिंग प्वाइंट हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 118 रेटिंग अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका 110 रेटिंग प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम टॉप पर है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के 266 रेटिंग प्वाइंट हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के 256 रेटिंग अंक हैं.