GT vs MI IPL 2025 Eliminator : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.रोहित शर्मा की 81 रनों की शानदार पारी साई सुदर्शन की 80 रनों की तूफानी पारी पर भारी पड़ी.
रोहित के तूफान ने बनाया दबाव
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में की. उन्होंने 50 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने गुजरात के गेंदबाजों पर भारी दबाव बनाया. दूसरी ओर, गुजरात की फील्डिंग में कई गलतियां हुईं, जिसमें रोहित को दो बार जीवनदान मिला. इन चूकों ने मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
साई सुदर्शन की कोशिश नाकाम
इसके बाद साई सुदर्शन ने कुसल मेंडिस (20 रन) के साथ 64 रनों की साझेदारी की. सुदर्शन ने 49 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. हालांकि, नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से गुजरात की उम्मीदें टूटीं. शेरफान रदरफोर्ड (24 रन), शाहरुख खान (13 रन) और राहुल तेवतिया (16 रन) भी बड़ा योगदान नहीं दे सके.