Yashasvi Jaiswal: टूटेगा कोहली और सचिन का रिकॉर्ड! 'मिशन 283’ की ओर बढ़ रहे यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal: क्रिकेट भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. कभी इसमें सचिन और सचिन का नाम प्रचलित था. समय बदला और फिर विराट-रोहित का नाम सामने आया. ऐसे कई नाम सामने आए, लेकिन इस बार क्रिकेट में एक और नाम यश गोस्वामी गूंज रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

Yashasvi Jaiswal: क्रिकेट भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है. कभी इसमें सचिन और सचिन का नाम प्रचलित था. समय बदला और फिर विराट-रोहित का नाम सामने आया. ऐसे कई नाम सामने आए, लेकिन इस बार क्रिकेट में एक और नाम यश गोस्वामी गूंज रहा है.

अगर क्रिकेट में रन, रिकॉर्ड और रेटिंग जैसे नामों की बात करें, तो वह कोहली और सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं. इसके लिए वह मिशन 283 की तैयारी कर रहे हैं. जिसमें कई दस्तावेज शामिल हैं. यशस्वी ने इस मिशन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के अगले 3 मैचों से की है.

क्या है मिशन 283?

क्या आपको बता है मिशन 283 क्या है? इस मिशन का ताल्लुक एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन से हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन के नाम से है. लेकिन इस साल यशस्वी ने जैसे बल्लेबाजी की है, उससे लगता है ये रिकॉर्ड टूट सकता है. साल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने एक कैलेंडर ईयर में 1562 रन बना कर रिकॉर्ड कायम किया है. उस दौरान सचिन ने 78.1 की औसत से 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े थे.

14 सालों से ये रिकॉर्ड कायम

फिलहाल, पिछले 14 सालों से ये रिकॉर्ड कायम है. हालांकि साल 2018 में विराट कोहली उसको तोड़ने के करीब आ गए थे. लेकिन नाकाम रहे थे. उस समय विराट ने 24 टेस्ट में 55.08 की औसत से 5 शतक और 5 अर्धशतक कुल 1322 रन ही जड़ पाए थे. इस साल यशस्वी जायसवाल के 23 टेस्ट में 58.18 की औसत से 1280 रन हो गए हैं. इसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो इस साल  कोहली , सहवाग, सचिन सभी का रिकॉर्ड तोड़ सकते है. अगर ऐसा हुआ तो वो एक कैलेंडर ईयर में  सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. 

यशस्वी के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि अभी भी उसके पास रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 टेस्ट यानी 6 पारियां शेष हैं. अगर वो इसी फॉर्म से खेलते रहे तो 6 पारियों में 283 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं है और ऐसा हो गया तो वो सचिन का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देंगे.