Jofra Archer: चार साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में सनसनीखेज वापसी की है. अपनी रफ्तार और सटीकता के लिए मशहूर जोफ्रा ने पहले ही ओवर में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई. यह नजारा था 145 किमी/घंटा की रफ्तार वाली सीम-अप गेंद का, जिसने जायसवाल को पूरी तरह चकमा दे दिया.
जायसवाल का आउट होना
ऑफ स्टंप के आसपास गिरी यह गेंद जायसवाल के लिए मुश्किल साबित हुई. वे बैकफुट पर थे और गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक के सुरक्षित हाथों में चली गई. जोफ्रा की इस गेंद ने जायसवाल को दिन में तारे दिखा दिए.
जायसवाल के आउट होने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था. शम्सी बशीर ने जोफ्रा को गले लगाया, जबकि पूरी टीम ने इस शानदार पल का जश्न मनाया. जोफ्रा की यह वापसी टेस्ट क्रिकेट में एक नई शुरुआत का संकेत देती है.