इंदौर मैच में फैन पर भिड़के अर्शदीप सिंह, बाउंड्री पर गुस्से में गालियों की करी बारीश; वीडियो वायरल

रविवार को हुए भारत बनाम आखिरी मैच में भारत की हार के बाद अब अर्शदीप सिंह का एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज फैंस पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया तीसरा और निर्णायक वनडे मैच कई वजहों से चर्चा में रहा. जहां एक ओर विराट कोहली ने शानदार शतक की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह मैदान पर हुए एक वाकये की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. मैच खत्म होने के बाद अर्शदीप सिंह का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शदीप फैंस पर भड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान हुआ विवाद

भारतीय टीम को रविवार 18 जनवरी को न्यूजीलैंड के हाथों 41 रनों सा हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब सोशल मीडिया पर अर्शदीप का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अर्शदीप सिंह बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान स्टैंड में बैठा एक दर्शक लगातार कुछ आपत्तिजनक और निजी बातें कहता हुआ नजर आता है.

वीडियो में यह साफ नहीं हो पाता कि फैन ने क्या कहा, लेकिन अर्शदीप की प्रतिक्रिया से साफ लगता है कि बातें मर्यादा से बाहर थीं. पहले अर्शदीप शांत रहते हैं. वह पानी पीते हुए भारतीय सपोर्ट स्टाफ से बात करते दिखाई देते हैं. लेकिन कुछ देर बाद वह अचानक स्टैंड की ओर मुड़ते हैं और उस दर्शक को सख्त लहजे में चेतावनी देते हैं. इसी दौरान उन्होंने फैंस पर गालियां बरसाई.

सोशल मीडिया पर आ रही मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. वायरल होने के बाद इस वीडियो पर अब फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ यूजर्स अर्शदीप का साथ दे रहे हैं तो वहीं कुछ अर्शदीप को ट्रोल कर रहे हैं.  जहां एक यूजर्स ने लिखा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते मैदान पर संयम बनाए रखना ज़रूरी है. तो वहीं दूसरे यूजर्स ने अर्शदीप का साथ देते हुए कहा कि खिलाड़ी भी इंसान होते हैं और लगातार दबाव और गलत टिप्पणियों के बीच खुद को संभालना आसान नहीं होता.