India vs Australia 1st Test: भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया हैं. गौरतलब है कि कोहली पहले ही 29 टेस्ट शतक लगा चुके हैं और आज उन्होंने पर्थ टेस्ट में एक और शतक लगाया. अब वह ब्रैडमैन को पीछे छोड़कर सबसे शुद्ध प्रारूप में उनसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
आज के मैच में कोहली ने 143 गेंदों पर 100 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 2 छक्के और 8 चौके लगाए. उनका साथ देते हुए नितीश कुमार रेड्डी ने भी शानदार प्रदर्शन किया. खबर लिखे जाने तक रेड्डी ने 27 गेंदों पर 38 रन बना लिए हैं. विराट के इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ये रहा पूरा आकड़ा
अगर इस मैच में पहली पारी की बात करे तो भारतीय टीम 150 रन पर सिमट गई , इस पारी में कोई भी भारतीय खिलाड़ी 50 रन का आकड़ा नाम छू पाया. सबसे ज्यादा रन नितीश रेड्डी ने 41 रन और पंत ने 37 रन बनाए. वही पहली पारी में बल्लेबाजी करने उत्तरी आस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर सिमट गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा रन M Starc ने 26 रन बनाए.
वही गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने 5 विकेट लिया और उनका साथ देते हुए हर्षित राणा ने 3 विकेट लिया. अब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दे दिया है. खबर लिखें तक लक्ष्य का पीछा करते ऑस्ट्रेलिया टीम ने 4 गेंद में बिना किसी रन के 1 विकेट गया दिया.