नई दिल्ली: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. जब से गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है, तब फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं. लेकिन अब फैंस जीजी एरा से खुश नहीं है.
लोग मान रहे थे कि मैदान पर जिस आक्रामक अंदाज़ के लिए वह जाने जाते थे, वही असर उनकी कोचिंग में भी देखने को मिलेगा, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग साबित हुई. जब से गंभीर कोच बने हैं तब से भारतीय टीम उतार-चढ़ाव से गुजर रही है.
भारतीय सरजमीं पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें मेहमान टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. इंदौर में हुए निर्णायक मैच में भारत को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत के साथ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. दरअसल यह न्यूजीलैंड की भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीत थी. इससे पहले कीवी टीम कभी भी भारत को भारत में हराने में सफल नहीं हुई थी.
हालांकि हार के अलावा गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को कई अहम सफलताएं भी मिली हैं. पिछले साल मार्च में भारतीय टीम ने गंभीर की कोचिंग में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया वहीं सितबंर में 2025 एशिया कप में भी भारत ने ही बाजी मारी थी. ये उपलब्धियां अहम रहीं, लेकिन इनसे टीम के खराब प्रदर्शन की पूरी भरपाई नहीं हो सकी.
गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया को कई ऐसी हार झेलनी पड़ीं, जो पहले लंबे समय से नहीं देखी गई थीं.
पिछले कई सालों में भारतीय टीम के कोचों ने जिन रिकॉर्ड्स को संभालकर रखा था, वे गौतम गंभीर के कोच बनते ही एक के बाद टूटते चले जा रहे हैं. यही वजह है कि लगातार मिल रही हार और खराब प्रदर्शन से फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं और गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं.