IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा. सीरीज में दोनो टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर है. इस कारण दोनो टीमें आखिरी और निर्णायक मैच को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम सीरीज को अपने नाम करने में सफल होती है. लेकिन उससे पहले बता दें सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाएगा.
तीसरा वनडे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए यह स्टेडियम खास है क्योंकि यहां टीम इंडिया ने अब तक कोई वनडे मैच नहीं हारा है. मैच रविवार, 18 जनवरी को होगा और यह सीरीज का डिसाइडर मुकाबला होगा.
भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा. मैच से आधे घंटे पहले, यानी एक बजे टॉस होगा. अगर मैच पूरी तरह चले तो यह लगभग रात साढ़े नौ बजे तक समाप्त हो सकता है. वहीं बता दें फैंस इस मैच का लुत्फ जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर उठा सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर इसका अलग-अलग भाषा में लाइव प्रसारण होगा.
अब अगर इंदौर के होलकर स्टेडियम के पिच की बात की जाए तो ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यहां पर काली मिट्टी का इस्तेमान किया गया है. पिच लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. इस मैदान पर फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. मैच के दौरान यहां पर ओस एक अहम फैक्टर बनकर सामने आएगा. बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ड्यू के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी.
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.