IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर वनडे में अर्शदीप-हर्षित का कहर, एक के बाद एक ओपनर्स को किया चलता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और खिताबी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. भारत ने मैच में अच्छी शुरुआत करते हुए एक के बाद एक कीवी के दोनो ओपनर्स को चलता किया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और खिताबी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. दोनो टीमें मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर पर उतरी हैं. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे मुताहसे में पहले ही भारतीय टीम ने अपने इरादें साफ कर दिए हैं.

सीरीज में पहली बार प्लेइंग में आने वाले अर्शदीप सिंह ने आते ही अपने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस को चलता किया. आते ही अर्शदीप ने खुद की काबीलियत साबित कर. केवल अर्शदीप ही नहीं बल्कि हर्षित राणा ने भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए ओपनर बल्लेबाज को चलता किया. 

अर्शदीप ने आते ही बिखेरा अपना जलवा

पिछले दो मैच से प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्लेइंग इलेवन में आते ही कीवी ओपनर को चलता किया. बता दें अर्शदीप को प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किया गया था. मैच शुरु होते ही कप्तान पारी का पहला ओर अर्शदीप को थमाया. अर्शदीप ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर ही कीवी के सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस को शून्य पर चलता किया.

बता दें अर्शदीप सिंह भारत के लिए अब तक कुल 14 इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 5.29 की इकॉनमी से 22 विकेट अपने नाम किए हैं.  

कॉनवे बने हर्षित का शिकार

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप के विकेट लेने के बाद हर्षित राणा भी कहां पीछे रहने वाले थे. अर्शदीप के ओवर के समापन के बाद दूसरा ओवर हर्षित को दिया गया और हर्षित ने अपने रोल बखूबी निभाते हुए ओवर की पहली ही गेंद पर डेवॉन कॉनवे को महज 5 रनों में ही पवेलियन चलता किया. एक के बाद एक लगातार झटके के बाद कीवी टीम थोड़ा मुसीबत में नजर आ रही है. अब दोनो गेंदबाज यही दबाव बनाए रखना चाहेंगे. 

कुछ ऐसा है मैच का हाल

अगर मैच की बात की जाए तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेख लिखे जाने तक न्यूजीलैंड 10.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए. हालांकि कीवी बल्लेबाज बहुत ही संयम और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.