IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टेस्ट के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बूरी खबर सामने आई है. इस मैच में भारत के तरफ से रोहित शर्मा के न खेलने की खबर सामने आ रही है, तो वही ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श को भी टीम से बाहर कर दिया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टेस्ट (सिडनी टेस्ट) में दोनों टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस पूरी सीरीज में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया अब तक 4 मैचों में 2-1 से आगे चल रहा है और अगर भारत अगला मैच नहीं जीतता है तो सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो जाएगी.
🚨 MITCHELL MARSH DROPPED FOR THE SCG TEST AGAINST INDIA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 2, 2025
Australia 11: Konstas, Khawaja, Labuschagne, Smith, Head, Webster, Carey, Cummins, Starc, Lyon, Boland
BEAU WEBSTER WILL BE MAKING HIS DEBUT FOR AUSTRALIA TOMORROW...!!! pic.twitter.com/SC0iuQ4i9O
ब्यू वेबस्टर करेंगे डेब्यू
क्रिकेट एक्सपर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11 में कोंस्टास, ख्वाजा, लैबुशेन, स्मिथ, हेड, वेबस्टर, कैरी, कमिंस, स्टार्क, लियोन और बोलैंड शामिल रहेंगे. वही इस मैच में मिशेल मार्श खेलते नहीं दिखेंगे. उनको टीम से बाहर कर दिया गया है. कल मिशेल मार्श की जगह पर ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू करेंगे.
इस साल होने वाले टेस्ट मैच वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम अपने नए खिलाडियों को मौका दे रही है और पूरे खिलाडियों को आराम दे रही है. अब देखना ये है कि भारत के खिलाफ ब्यू वेबस्टर का डेब्यू कैसा रहता है?