नई दिल्ली: दुबई में अंडर-19 विश्व कप खेला जा रहा है जिसमें आज भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का सातवां मैच खेला जा रहा है. मैच के शुरु होने से पहले ही एक विवाद शुरु हो गया है. भारत अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने 17 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में बांग्लादेश के कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.
बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम की तबीयत खराब होने के कारण टॉस पर उनकी जगह उप-कप्तान जावाद अबरार आए. तब उन्होंने अबरार से शेकहैंड करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अब दोनो देशों के बीच एक बार फिर से बहस छिड़ गई है.
मैच के मैदान पर आए दोनो टीमों के कप्तान के बीच कुछ असहज माहौल देखा गया. टॉस के बाद अबरार मैदान में गुजरे इस दौरान उनकी म्हात्रे से न तो नजरें मिलीं और न ही बातचीत हुई. जब दोनों टीमों के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए मैदान में पहुंचे, तब भी दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने या बातचीत करने से परहेज किया.
Ayush Mhatre 🇮🇳 refused to shake hands with Zawad Abrar 🇧🇩 during the toss of the ICC U19 World Cup 2026 match 🧐 pic.twitter.com/AnCLFdRAar
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 17, 2026
बता दें मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव चल रहा है, जिसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखा जा रहा है. हाल ही में मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल किए जाने के खिलाफ भारत में विरोध हुआ था. इसके बाद बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टी20 विश्व कप 2026 में भारत में मैच खेलने से इनकार किया.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए केकेआर को मुस्तफिजुर को टीम से बाहर करने की सलाह दी गई थी. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पष्ट किया कि उनकी टीम केवल श्रीलंका में मैच खेलेगी और भारत नहीं जाएगी. खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि बांग्लादेश विश्व कप में भाग लेने के लिए उत्सुक है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता है.