'भारत में खेलें या अंक गंवाने के लिए रहें तैयार' T20 WC वेन्यू विवाद पर ICC का सख्त रूख

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को टी20 विश्व कप 2026 में वेन्यू चेंज करने की मांग पर अब करारा जवाब दिया है. ICC मे कहा है कि बांग्लादेश को भारत में ही अपने आयोजित मैच खेलना होगा या फिर अपने पॉइंट गंवाना पड़ेगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से भारत और बांग्लादेश के बीच चीजें अच्छी नहीं चल रही हैं. दोनो देशों के बीच चल रहे तनाव का असर क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है. आईपीएल 2026 के अनुबंध से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से लगातार वेन्यू चेंज करने की मांग कर रहा है.

अब इसे लेकर आईसीसी अधिकारियों ने बांग्लादेश को जवाब दिया है. उन्होंने BCB को यह साफ कर दिया है कि उन्हें भारत में ही अपने आयोजित मैच खेलने होंगे या फिर अपने पॉइंट गंवाना पड़ेगा.   

'भारत में खेलें या पॉइंट गंवाएं'

दरअसल, भारत के साथ बढ़े विवाद के बाद बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने यह मांग करना शुरु कर दिया था कि अगले महीने वाले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के सभी मैचों का आयोजन भारत की जगह श्रीलंका में हो. अब आईसीसी ने बीसीबी की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. 

बता दें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और कुछ अन्य अधिकारी कल देर रात मुंबई में थे जहां पर उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की. साथ ही उन्होंने समक्षाने की कोशिश की बांग्लादेश को अपने मैच भारत में ही खेलना होगा. उनके वेन्यू में किसी भी प्रकार बदलाव नहीं किया जाएगा. ICC ने कहा कि बांग्लादेश को अपने सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे या अपने फिर पॉइंट गंवाने पड़ेंगे.

🚨 ICC REJECTS BCB REQUEST 🚨
◾ ICC denies Bangladesh’s request to shift T20 WC matches
◾ ICC to BCB: Play in India or risk forfeiting points (as per ESPNcricinfo)
◾ BCB claims no such ultimatum was officially conveyed.
◾ No formal statement yet from ICC, BCCI or BCB ⚠️🏏 pic.twitter.com/VtLSZVugEf

— Yogesh Goswami (@yogeshgoswami_) January 7, 2026

क्या है पूरा मामला

बता दें यह पूरा बवाल मुस्तफिजुर रहमान को लेकर शुरु होआ था. केकेआर ने रहमान को 9.20 करोड़ में आगामी आईपीएल के लिए खरीदा था लेकिन बांग्लादेश में हो रहे भारत विरोधी प्रदर्शन और हिंदु अपसंख्यकों के प्रति हो रही हिंसा के चलते भारत में इसका विरोध होने लगा. अंत में बीसीसीआई के आदेश पर केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया. 

इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार ने आईसीसी को खत लिखकर टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू को भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की.