BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका 'ए' टीमों के भारत दौरे का शेड्यूल घोषित कर दिया है. यह दौरा ऑस्ट्रेलिया की पुरुष सीनियर टीम का नहीं, बल्कि उनकी महिला टीम और 'ए' टीम के साथ-साथ साउथ अफ्रीका 'ए' टीम का होगा. ये मुकाबले सितंबर से नवंबर 2025 तक खेले जाएंगे, जिसमें कुल 13 मैच शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया की महिला और 'ए' टीम का दौरा
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम 14 से 20 सितंबर तक भारत में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सभी मुकाबले चेन्नई में होंगे, जिनकी तारीखें 14, 17 और 20 सितंबर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम 16 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भारत में होगी. इस दौरे में दो मल्टी-डे मैच और तीन वनडे शामिल हैं. मल्टी-डे मैच 16 और 23 सितंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि वनडे मुकाबले 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में होंगे.
साउथ अफ्रीका 'ए' का भारत दौरा
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद साउथ अफ्रीका 'ए' टीम 30 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगी. इस 20-दिवसीय दौरे में दो मल्टी-डे मैच और तीन वनडे खेले जाएंगे. मल्टी-डे मैच 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे.
वनडे मुकाबले 13, 16 और 19 नवंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होंगे. ये मुकाबले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांचक होंगे, क्योंकि यह न केवल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट का अवसर है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी देगा.